India's Top Hindi Blog For Quotes, Hindi Stories

Friday, 1 September 2017

31 Best Thought Of The Day In Hindi । हिन्दी सुविचार

Thought Of The Day In Hindi 

thought-of-the-day
Human is not great,His role is great  

आज का सुविचार

धीरे - धीरे किन्तु लगातार चलना कामयाबी की गारंटी है।  

Thought 1 : शेर से पंजा परिक्षण करना बुद्धिमत्ता नहीं है।
Thought 2 : संकट को छुपाकर रखना मर्दांगी है। 

Thought 3 : मीठे शब्द और नरम ज़ुबान इन्सान के गुस्से पर पानी की तरह असर करती है। 

Thought 4 : अध्ध्यन  गम और उदासी का सबसे अच्छा इलाज है। 

Thought 5 : बुद्धिमत्ता गरीब आदमी को भी बादशाह बना देती है। 

Thought 6 : जवाब देने में जल्दी ना करो वरना बाद में अफ़सोस करोंगे। 

Thought 7 : अगर तुम धनि बनना चाहते हो तो जितना कमाओ उसमे से कुछ बचा लो। 

Thought 8 : बहुत ज्यादा खाने से बुद्धि कमज़ोर हो जाती है। 

Thought 9 : बुद्धिमान की पहचान गुस्से के वक़्त होती है। 

Thought 10 : जो रास्ता मालुम नहीं उसपर सफर मत करो। 

Thought 11 : ऐसा काम कभी मत करो जिसके बदले सजा दी जाये तो अफ़सोस हो। 

Thought Of The Day


Hindi Thought 

Thought 12 : The difference between Man and Human is knowledge.

Thought 13 : दो लोगो से सावधान रहो एक वह जो तुम में वह खामी बताये जो तुम में नहीं दूसरा वह जो तुम  खूबी गुण बताये जो तुम में नहीं। 

Thought 14 : सहन करना कायरता नहीं ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है। 

Thought 15 : अच्छी वस्तु को पा लेना खूबी नहीं , उसे अच्छी तरह उपयोग में लेना खूबी है। 

Thought 16 : बुद्धिमान व्यक्ति ज़रूरी नहीं धनि भी हो परन्तु वह अच्छा ज़रूर होगा। 

Thought 17 : अपना ज्ञान दुसरो तक पहुंचाओ दुसरो को ज्ञान खुद सीखो। 

Thought 18 : जब सांप जीवित होता है तो चीटियों को खाता है और मर जाता है तो चीटियां उसे खाती है। 

Thought 19 : एक पेड़ से एक  लाख माचिस की तीलियाँ बनती है परन्तु  माचिस की तीली कई पेड़ को जला सकती है। 

Thought 20 : झगड़ा बढ़ने से पहले उससे  अलग हो जाओ। 

Thought 21 : हर अच्छा काम पहले ना मुमकिन होता है। 

Thought Of The Day


Thought 22 : Advice is role of Human Being.

Thought 23 : अगर दौलत का निर्भर बुद्धि पर होता तो मूर्खो से गरीब कोई नहीं होता। 

Thought 24 :जिन लोगो का मन साफ़ होता है वह कभी अकेले नहीं रहते। 

Thought 25 : वह ज्ञान बेकार है जिसका उपयोग लोगो के लिए न किया जाए। 

Thought 26 : बुद्धिमान है वह शख्स जिसे गुस्सा देर से आता है। 

Thought 27 : बुद्धिमान है वह शख्स जो दुसरो की सलाह लेता है। 

Thought 28 : दुसरो का दिल दुखाने वाला खुद भी खुश नहीं रहता। 
Thought 29 : लालची इंसान हमेशा परेशानी में रहता है। 

Thought 30 : बौद्धिक बहुत कम हमराज़ रखते है। 

Thought 31 : बुरे लोग अच्छी बात में भी बुराई ढूंढते है। 

दोस्तों कैसे लगे आपको 31 Best Thought Of The Day In Hindi comment करके हमें बताये। इन Thought को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले।

इन Thought को आप अपने Status भी रख सकते है।























0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts