माँ Moral Story In Hindi : इस Story से हम माँ की मोहब्बत का छोटा सा अंदाज़ा लगा सकते है। माँ को हमसे कितनी मोहब्बत होती है यह बताने की बात नहीं है लेकिन कुछ लोग माँ की ममता को जान कर भी भूल जाते है। इसी लिए किसी ने कहा है के :
माँ के बगैर घर कब्रस्तान है यानी शमसान है।
मेरा इस Story को लिखने का मक़सद ही यही है की हमसे माँ कीतनी मोहब्बत करती है और इस Story को पढ़ कर अंदाज़ा लगा ले की हमें माँ से कितनी मोहब्बत है। इससे पहले भी हमने Story read की थी जैसे बुद्धिमान जीत गया। Moral Story In Hindi और हिरणी की बुद्धिमत्ता। Short Inspirational Hindi Story
हम गाँव क्यों जा रहे है ? अपने घर क्यों नहीं चलते?
तभी पति ने कहा तुम अपने बेटे के बगैर आधा घंटा नहीं रह सकती तो मेरी माँ गाँव में पिछले दस सालों से मेरे बगैर कैसे रह रही होंगी।
पापा मैं फर्स्ट आया हु Hindi Story
3 Top Motivational Stories In Hindi
माँ के बगैर घर कब्रस्तान है यानी शमसान है।
मेरा इस Story को लिखने का मक़सद ही यही है की हमसे माँ कीतनी मोहब्बत करती है और इस Story को पढ़ कर अंदाज़ा लगा ले की हमें माँ से कितनी मोहब्बत है। इससे पहले भी हमने Story read की थी जैसे बुद्धिमान जीत गया। Moral Story In Hindi और हिरणी की बुद्धिमत्ता। Short Inspirational Hindi Story
माँ Moral Hindi Story
एक शहर में मेला लगा हुआ था पति पत्नी अपने एक्लोते बेटे के साथ मेले में गए हुए थे। घूमते घूमते एक घंटे से ज्यादा गुज़र गया अचानक उनका बेटा मेले में कही गुम हो गया। दोनों ने बहुत ढूँढा मगर बेटा नहीं मिला। माँ का रो रो कर बुरा हाल था उसने जोर जोर से रोना शुरू कर दिया थक हार कर दोनों पुलिस स्टेशन गए और बेटे के गम होने की रिपोर्ट लिखवाई। कुछ घंटो बाद उनका बेटा मिल गया। उसे देखते ही दोनों की ख़ुशी का ठीकाना ना रहा। वह वापास घर जाने लगे। लेकिन पति वापस अपने घर जाने के गाँव जाने का इरादा किया। बीवी बहुत परेशान हैरान हुयी बीवी ने बस में चढ़ते ही पुछाहम गाँव क्यों जा रहे है ? अपने घर क्यों नहीं चलते?
तभी पति ने कहा तुम अपने बेटे के बगैर आधा घंटा नहीं रह सकती तो मेरी माँ गाँव में पिछले दस सालों से मेरे बगैर कैसे रह रही होंगी।
पापा मैं फर्स्ट आया हु Hindi Story
3 Top Motivational Stories In Hindi
0 comments:
Post a Comment