इससे पहले हमने बहुत Poetries और Shayari पढ़ी आज हम फिर से एक Poetry लेकर आये है. हमने लास्ट आर्टिकल में वसीम बरेलवी साहब की ग़ज़ल पढ़ी थी आज हम Importance Of Trees पर कविता पढेंगे.
Hindi Poem On Trees
आओ मिलकर पेड़ लगाये
पेड़ों को हम दोस्त बनाये
पेड़ों से हरयाली आये
बारिश और खुशहाली आये
पत्ति छाल भी काम आये
उनसे बनती कई दवाए
पेड़ न हो तो जीना मुश्किल
बारिश पानी पीना मुश्किल
फूल और फल उससे पाये
खूब मज़े ले लेकर खाए
चाहो अगर अच्छी बरसात
पेड़ लगाकर दो सौगात
हम सब एक एक पेड़ लगाये
यही बात सबको समझाए
0 comments:
Post a Comment