About Us
Dilkewords.com पर आपका स्वागत है।
Dilkewords.com का उद्देश्य लोगो को Motivate करना अपनी मातृ भाषा हिन्दी में , लोगो के साथ बढे और कामियाब लोगो की जीवनी ,Thoughts ,Quotes शेयर करना। लोगो में सकारात्मकता लाना। लोगो को रोज़ आगे बढ़ने के लिए तैयार करना।
मुझे बचपन ही से शौक़ है नयी कहानियां पढ़ना ,Quotes ,Thoughts ,बड़े लोगो की संघर्ष भरी ज़िन्दगी को पढ़कर Motivate होना और दुसरो तक इसे पहुँचाना। आज मैं इसी उद्देश्य को लेकर जहा भी हिन्दी के पढ़ने वाले है उन तक पहुँचाने का प्रयास इस Website के माध्यम से कर रहा हु। अगर आपसे होसके तो आप भी मेरी मदद करे।
दोस्तों Dilkewords.com पर आपको रोज़ नयी कहानियां बड़े लोगो की बाते ,Quotes ,Thoughts ,Biography पढ़ने को मिलेंगी।
धन्यवाद्।
0 comments:
Post a comment